Jamshedpur. बहरागोड़ा के वीणापानी हाइस्कूल मैदान से रविवार को शुरू हुई मानकी-मुंडा अधिकार पदयात्रा बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. जमशेदपुर जिला मुख्यालय में मानकी-मुंडा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को को सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा. इससे पूर्व संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही नारेबाजी भी की. पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हैं.
चार दिवसीय मानकी-मुंडा अधिकार पदयात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सह मानकी रोशन पूर्ति कर रहे थे. मंगलवारर की रात आराम करने के बाद बुधवार सुबह सुंदरनगर के नांदुप फुटबॉल मैदान से पदयात्रा रवाना हुई.
करनडीह चौक पर एलबीएसएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल के छात्रों, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विवेकानंद सिरका और प्रखंड उप प्रमुख शिव हंसदा समेत अन्य ने पदयात्रा में शामिल लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
विवेकानंद सिरका ने बताया कि मानकी-मुंडा सरकार के समक्ष काफी दिनों से अपनी मांगों को रख रहे है, ताकि अपनी पारंपरिक विधि-व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.