Crime NewsFeaturedJamshedpur News

जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई गिरोह बना पुलिस प्रशासन के लिए सर दर्द

कुछ ही समय के अंतराल पर साकची में तीन स्थानों पर छिनतई की तीन लगातार घटनाओं से लोग सतर्क हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों को दोबारा देखे जाने पर उन्हें पकड़ने की भी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन उचक्के नहीं दिखे. साकची थाना क्षेत्र में पलंग मार्केट के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला समेत तीन लोगों से मोबाइल और बैग की छिनतई कर ली. बैग छिनतई के दौरान एक बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गई. उसके हाथ में चोट लगी है. इस घटना के बाद स्कूटी सवार बदमाशों ने मानगो निवासी अभिषेक सिंह से मोबाइल छिनतई कर ली. कुछ समय के अंतराल के बाद एक अन्य युवक से मोबाइल की छिनतई हो गयी. पहली घटना साकची गुरुद्वारा के सामने हुई, जहां एक एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने महिला के बैग बैग छीनकर भागने का प्रयास किया था. उसके बाद से छिनतई की लगातार तीन घटनाओं से लोग परेशान हो गये। जिले में जहां एक तरफ छिंनतई गैंग सक्रिय हो गया। वही प्रशासन प्रशासन भी चौकने हो गया है । परंतु नतीजे सिफर रह रहे हैं ।प्रशासन जहां डाल-डाल चल रही है। वही पात पात पर छिंनतई गैंग
चल रहा है।
देखना यह है कि अब आम जनता को इस गैंग से कब तक राहत मिलती है
ए के मिश्रा

Share on Social Media