जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस मानो सिर्फ हेलमेट चेकिंग तक सीमित रह गई है,जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं दिखता है!
बिस्टुपुर मार्केट के समीप खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मी मात्र दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट जांच को ही अपनी ड्यूटी समझते हैंl
बिस्टुपुर बाजार के सामने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी के ठीक पीछे बिष्टुपुर लाइट सिगनल तक चार चक्का वाहनों का पार्किंग, नो पार्किंग जोन में कराया जाता हैl
यहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी किस प्रभाव से अवैध चार चक्का पार्किंग पर कार्रवाई नहीं करते हैं, यह समझ से परे है l
वहीं दूसरी ओर मानगो पुल के समीप जेपी सेतु बस स्टैंड से बिहार,उड़ीसा,बंगाल एवं अन्य स्थानों के लिए खुलने वाले अधिकांश बस गोल चक्कर पर जाम लगाते हैं एवं खुलेआम यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस के सामने बैठाते हैं l
यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी मात्र दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट एवं चार चक्का वाहन चालकों का सीट बेल्ट जांच करते दिखते हैंl
मानगो जेपी सेतु बस स्टैंड से खुलने वाली बसों का मुख्य गोल चक्कर पर खड़ा होने से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी उपरोक्त बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जाता हैl
लौहनगरी होने के कारण यहां की सड़कों पर ट्रैफिक का काफी बोझ हैl झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री को अपने निवास स्थान पहुंचने में कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है l
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं उनके काफिला को अपने निवास स्थान जिलिंगगोड़ा पहुंचने के लिए जुगसलाई से बागबेड़ा तक के रोड को कभी-कभी वन वे कर दिया जाता है और कभी-कभी पूर्ण रूप से आमलोगों के आने जाने पर रोक लगा दी जाती है, जिससे 15 से 20 मिनट तक हजारों हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैl
ऐसे में लोगों का कहना है कि झारखंड का सर्वाधिक ट्रैफिक परेशानी झेल रहा शहर जमशेदपुर में ट्रैफिक एसपी का बहाल होना अत्यंत आवश्यक है l
अब देखना है कि झारखंड के विकास में दर्जनों महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमशेदपुर में ट्रैफिक एसपी बहाल करने के लिए क्या कदम उठाते हैं ?
कुमार मनीष,9852225588