Jamshedpur.108 एंबुलेंस सेवा सोमवार से पूरी तरह ठप हो गयी. इसमें ड्राइवर व स्वास्थ्य कर्मी मिलाकर लगभग 100 कर्मचारी हड़ताल पर गये हैं. एंबुलेंस सेवा बंद होने से जिले के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें निजी वाहन से अस्पताल जाना पड़ रहा है. मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगातार 108 नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. एंबुलेंस चालकों ने तीन माह के वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सबसे पहले सिविल सर्जन ऑफिस के पास प्रदर्शन किया. उसके बाद एंबुलेंस लेकर पहले डीसी ऑफिस पहुंचे वहां प्रदर्शन के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के आवास कार्यालय कदमा में पहुंच कर अपने मांग से संबंधित ज्ञापन उनके कार्यालय में दिया. उसके बाद भी एंबुलेंस को ले जाकर सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 108 एंबुलेंस सेवा के तहत एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. 108 के चालकों ने बताया कि पुरानी एजेंसी मेसर्स चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा दो माह का वेतन नहीं दिया गया. वहीं इस नयी एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज, जीवीके इंटरप्राइजेज द्वारा एक माह का वेतन नहीं दिया गया. यानी कुल मिलाकर तीन माह का वेतन लंबित है. अपने वेतन को लेकर उपायुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में दिये गये ज्ञापन में वेतन देने के साथ ही सभी कर्मचारी को ज्वाइंनिंग लेटर, मिनिमम वेजेज के तहत वेतन, कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआइसी की सुविधा, बकाया दो माह का वेतन और हर माह 10 तारीख तक वेतन देने की मांग की गयी है.