Jamshedpur. कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी प्रवीर साव की छोटी बेटी सोमा साव ( 19) का शव मंगलवार को घर से 500 मीटर की दूरी पर सुवर्णरेखा नदी में टोल ब्रीज के पास मिला. मृतका नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में बीबीए की छात्रा था. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो घरवाले पहुंचे और शव का शिनाख्त की. मृतका के पिता प्रवीर साव बिष्टुपुर में ठेला लगाकर परिवार चलाते हैं. शव देख घरवालों को रो -रो कर बुरा हाल था.
मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी. मृतका के पिता प्रवीर साव ने बताया कि बेटी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम फियर फाइटर खेलती थी. जिसमें कुछ लड़के भी शामिल थे. खेलने के दौरान ही बेटी का छत्तीसगढ़ के एक लड़के से विवाद हो गया था. जिसके कारण बेटी डिप्रेशन में रहती थी. सोमवार की सुबह बेटी घर से कॉलेज के लिये निकली थी.
शाम तक हुई बात, फिर मोबाइल बंद
शाम में सोमा का उसकी मां से बात हुआ था. वह विलंब से घर आने की बात कही थी. लेकिन शाम सात बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. मंगलवार की सुबह बेटी का शव नदी में मिला. मृतका के बहन व घरवालों ने सोमा की हत्या की आशंका जतायी है. घरवालों के अनुसार सोमा सोमवार को कॉलेज नहीं गयी थी. वह घर से झूठ बोलकर निकली थी. वह कदमा में ही किसी दोस्त के साथ थी. सोमा की सहेली ने भी हमलोगों को बरगलाने का काम किया था.
कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज
घरवालों ने सोमा के साथ गलत होने की भी आशंका जतायी है. घरवालों ने कदमा थाना में लिखित शिकायत की थी. सूचना मिलने पर पहुंची कदमा थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार घरवालों ने लिखित शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलने के आधार पर जांच की जायेगी