Jamshedpur. मानगो थाना अंतर्गत वर्कस कॉलेज रोड स्थित मछली बाजार में बुधवार देर रात तीन दुकानों में आग लग गयी. गुरुवार की सुबह लोगों की नजर दुकान से निकलने वाले धुआं पर पड़ी, तो इसकी जानकारी दुकानदार सोनू कैवर्तो को दी. जानकारी मिलने पर सोनू कैवर्तो परिवार के साथ पहुंचे. आग लगने से दुकान में रखी मछली, नकद रुपये, बैटरी व इनवर्टर व कागजात जल गये. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. सोनू कैवर्तो का पोता आस्तिक कैवर्तो ने बताया कि बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह लोगों ने फोन कर आग की जानकारी दी. जबतक हमलोग पहुंचे सबकुछ जल चुका था. दुकान में करीब 10 हजार रुपये की मछली थी. तीनों दुकान उनकी है. मछली के अलावा कुछ नकद रुपये के अलावा बैटरी -इनवर्टर समेत बिजली के उपकरण जल गये. करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
Jamshedpur News : मानगो की तीन दुकानों में लगी आग, मछली, नकद रुपये, बैटरी व इनवर्टर व कागजात जलकर हुए खाक
Related tags :