Jamshedpur. रविवार को जेबीकेएसएस-जेएलकेएम ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष किशोरी हांसदा व महासचिव-दिनेश महतो के नेतृत्व में बारीडीह गोलचक्कर से गोलमुरी एग्रिको मैदान तक झारखंड स्वाभिमान यात्रा निकाली. यात्रा एग्रिको मैदान पहुंचने के बाद जनसभा में तब्दील हो गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष-किशोरी हांसदा ने कहा कि झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा आदिवासी-मूलवासियों को उनका हक व अधिकार देने की बात करता है. साथ ही उनके हक व अधिकार को छीनने वालों को सबक सीखाता है. झारखंड राज्य का गठन आदिवासी-मूलवासी समाज को केंद्र बिंदू मानकर किया गया है. इसी वजह से झारखंड को आदिवासी-मूलवासी राज्य के रूप में पूरे देश में जाना जाता है. लेकिन अपने ही राज्य में आदिवासी-मूलवासी राज्य को हाशिये पर रखा जा रहा है. नौकरी, पेशा, रोजी-रोजगार, ठेकेदार, व्यापार हर जगह बाहरी को प्राथमिकता दी जा रही है. जिला महासचिव-दिनेश महतो ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी विस्थापन व पलायन के लिए बाध्य किया जा रहा है और बाहरी आबादी को यहां बसाया जा रहा है. अब आदिवासी-मूलवासी के साथ छल-कपट को बिलकुल सहन नहीं किया जायेगा. झारखंड स्वाभिमान यात्रा में कोल्हान के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे.
Jamshedpur News: बारीडीह से एग्रिको मैदान तक निकाली झारखंड स्वाभिमान यात्रा, बोले, आदिवासी-मूलवासी को उनके हक व अधिकार से वंचित करने की नहीं चलेगी साजिश
Related tags :