FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur News: खरकई नदी में बांध निर्माण के लिए मंत्री से मिले विधायक मंगल कालिंदी, सदन में भी उठाई मांग

Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद के इंटेक वेल में वीयर (बांध) निर्माण को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी काफी गंभीर हैं. बांध निर्माण को लेकर बुधवार को विधायक ने जल संसाधन मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी से मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया की जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इन क्षेत्रों में इंटक वेल द्वारा घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है. विगत कई दिनों से इंटेक वेल द्वारा गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

विभागीय पदाधिकारी द्वारा यह बतलाया गया की खरकई नदी का जल स्तर कम होने एवं यूसीआईएल द्वारा नदी में औद्योगिक दूषित जल प्रवाहित करने के कारण इंटेक वेल से प्रदूषित पानी का खिंचाव हो रहा है, जिस कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है और प्रदूषित जल के जलापूर्ति से कई तरह की बीमारियों की संभावना है. खड़काई नदी पर वीयर (बांध) निर्माण किया जाए तो इस समस्या का समाधान पाया जा सकता है.

इसलिए मेरा आपसे विशेष अनुरोध है की अपार जनहित में उल्लिखित स्थल पर वीयर निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारी को अपने स्तर से निर्देश दिया जाये. वहीं विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान भी विधायक ने वीयर (बांध) निर्माण की मांग सरकार के समक्ष रखी और जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान हो सके .

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now