Jamshedpur.साकची गोलचक्कर में रविवार को रोटी बैंक द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान शिविर में 500 से अधिक लोगों ने सदस्यता फार्म भरा है. मूल दस्तावेज जांच के बाद आई कार्ड दिया गया. यह जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि रोटी बैंक कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण करना चाहता है, हर गरीब परिवार को पौष्टिक आहार पाने का हक है, यही रोटी बैंक का नारा है, इसके लिए रोटी बैंक लगातार संघर्ष कर रहा है. कुपोषित राज्य में पांच किलो अनाज से खुशहाली नहीं अ सकती है, लगातार कुपोषण से बच्चों की मौत की खबरें आ रही है, जो दुःखद है, इसे रोकने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है, जिसके लिए 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा की यह अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ- साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 700 लोगों की मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गयी. जिसमें 74 लोगों को पहली बार पता चला कि उनका शुगर बढ़ा हुआ है.
Jamshedpur News: रोटी बैंक के सदस्यता अभियान में 500 से अधिक लोग जुड़े, 700 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
Related tags :