Jamshedpur. जोजोबेड़ा की न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड में सोमवार की सुबह 5:15 बजे बड़ा हादसा सामने आया. यहां मारुति ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर संदीप कुमार (25) की पार्किंग एरिया में ट्रेलर और बल्कर गाड़ी के बीच में आने से मौत हो गयी. मृतक के आश्रित को 30 लाख मुआवजा और आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर सुबह 10.30 बजे कंपनी गेट को जाम कर दिया. परिजनों ने मांग पूरी नहीं होने पर शव उठाने से इनकार कर दिया. गेट जाम में कांग्रेस के जिला महासचिव चंदन पांडेय, भाजपा नेता भूषण दीक्षित, झारखंड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू सामंत, दिलीप सिंह, पिंकी देवी आदि शामिल हैं. बताया गया कि संदीप कुमार रविवार की रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने कंपनी आये थे. इसी दौरान बैक हो रहे ट्रेलर और बल्कर के बीच संदीप आ गये. तत्काल कंपनी के डिस्पेंसरी में उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसे टाटा मेन अस्पताल लेकर सहकर्मी पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. शव को टीएमएच के शीतगृह में ही रख दिया गया है. परिजनों के शहर आने और मुआवजा पर बातचीत चल रही है.
Jamshedpur News : जोजोबेड़ा की न्यूवोको कंपनी में दो वाहनों के बीच आकर सुपरवाइजर की मौत, 30 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग पर कंपनी गेट किया जाम
Related tags :