Jamshedpur. सिदगोड़ा के बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी साधु बोदरा का शव चार दिनों बाद शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी में बरामद हुआ. साधु गत 30 दिसंबर की रात से गायब था. 31 दिसंबर की सुबह घरवालों ने उसकी स्कूटी सुवर्णरेखा नदी किनारे से लावारिश हालत में बरामद किया था. लेकिन साधु बोदरा का पता नहीं चला था. जिसके बाद घरवालों ने साधु के गुम होने का सनहा सिदगोड़ा थाना में दर्ज कराया था. मृतक बालू गाड़ी में काम करता था. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने साधु का शव नदी में तैरता पाया.
सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के घरवालों ने साधु की हत्या की आशंका जतायी है. साधु की बहन जबाती बंकिरा ने बताया कि 30 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे साधु परसुडीह के जसकनडीह स्थित ससुराल गया था. उसकी पत्नी वही रह रही है. वहां से रात 10.44 बजे वापस लौट गया. उसके बाद वह घर नहीं आया. बल्कि दोस्तों को साथ शराब पीने गया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा. हमलोगों ने 31 दिसंबर को आस पास में जांच किया तो उसका स्कूटी, चप्पल और स्कूटी का चाभी मिला. चाभी स्कूटी से करीब 50 मीटर दूर था. ससुराल जाने से पहले वह बस्ती के सम्राट,टैंग और अभिषेक पूर्ति उर्फ दूध के साथ था.
ससुराल से लौटने के बाद किसके साथ यह जानकारी नहीं है. बस्ती के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में भाई की तस्वीर मिली है. उसने दुकान से सिगरेट और चार गिलास लिया था. लेकिन उसके साथी की तस्वीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करे. इधर, पत्नी चिता हेंब्रम के अनुसार गत 30 दिसंबर की रात पति (साधु) मेरे पास मायके आया था. कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट गया. दो वर्ष पूर्व उसकी साधु से शादी हुई थी. मुझे एक बेटा है. नदी किनारे खून के निशान और शराब की बोतल मिली है. पुलिस पति के हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करे. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मृतक 30 दिसंबर से गायब था.