Jamshedpur. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के घसियाडीह झोपड़ी मैदान में जमीन का सीमांकन करने पहुंची टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. नौबत यहां तक पहुंच गई कि प्रशासन के खिलाफ लोग उग्र हो गए तथा पारंपरिक हथियार (तीर-धनुष) लेकर पहुंच गए. हालांकि किसी तरह मामले को शांत कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुड़िहासा मौजा के घसियाडीह में खाता नंबर 80, प्लॉट नंबर 1252 कुल रकवा 3.30.56 एकड़ जमीन के सीमांकन का आदेश अंचल कार्यालय की ओर से दिया था. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में सीमांकन का आदेश दिया. दंडाधिकारी के रूप में मुकेश कुमार, विशेष पदाधिकारी अक्षेस, अरविंद कुमार तिर्की एवं अंचल कार्यालय से प्रभारी सीआई कलेंद्र बेदिया, अमीन की मौजूदगी में मापी का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान सुंदरनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. सीमांकन कार्य चल रहा था. उसी दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए.
Jamshedpur News : सुंदनरनगर में भूमि का सीमांकन करने गयी टीम का भारी विरोध, ग्रामसभा की अगुवाई में ग्रामीण तीर-धनुष लेकर पहुंचे, बैरंग लौटी टीम
Related tags :