Jamshedpur. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि फर्जी एफआइआर मामले में कदमा थाना प्रभारी बन्ना गुप्ता के प्रभाव में आकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कदमा थाना प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव पर बिना सोचे समझे बिना जांच पड़ताल के फर्जी मुकदमा दर्ज करने का कार्य किया है, जो सीधे कानून और संविधान की अवहेलना है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी की इस कार्रवाई के विरोध में वह 15 अक्तूबर को कदमा थाना के सामने आत्मदाह करेंगे. इस मामले में रांची में अलग और जमशेदपुर में अलग तरीके से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कर कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
Related tags :