Jamshedpur.परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर फाटक के पास अड्डाबाजी का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों पक्ष से करीब 20 से 25 युवक जुट गये. पथराव में एक राहगीर कार्तिक चिन्मयकर घायल हो गये. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक पक्ष से रंजन यादव और दूसरे पक्ष से मो. जमशेद को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इस संबंध में एक पक्ष से परसुडीह झारखंडनगर निवासी राजू दास ने ग्वाला बस्ती निवासी रितिक यादव, उसके भाई रंजन यादव समेत पांच से सात अन्य के खिलाफ मारपीट व पथराव की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जबकि कार्तिक चिनमयकर ने मो. जमशेद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार रंजन यादव व उसके साथी मकदमपुर फाटक के पास अड्डेबाजी कर रहे थे. राजू दास ने अड्डेबाजी का विरोध करते हुये सभी को वहां से जाने को कहा. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इसी बीच जमशेद वहां पहुंचा. तो विवाद गहरा गया और धक्का मुक्की शुरु हो गयी. फिर क्या था दोनों पक्ष से युवक जुट गये और एक दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया. पुलिस के अनुसार दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.