FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंत्रों की गूंज, दीपों से जगमगाये मंदिर, भक्तों के बीच प्रसाद का हुआ वितरण

Jamshedpur. अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जमशेदपुर के कई मंदिरों में मंगल आरती, दीप माला व प्रसाद का वितरण किया गया. साकची स्थित श्रीराम पथ हनुमान मंदिर में सनातन उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में काफी रामभक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान राम के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. शाम पांच बजे शुरू हुए इस आयोजन में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये गये, जिससे मंदिर परिसर आलोकित हो उठा. भगवान श्रीराम को 101 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया, जिसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया.

आयोजन के बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी और भव्य डीजे की धुनों पर भक्त झूम उठे. समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह और वीर सिंह ने बताया कि पूरे नगर को भगवा ध्वज और पताकाओं से सजाया गया था, जो आयोजन की गरिमा को और बढ़ा रहा था. आयोजन रामभक्तों के लिए अद्वितीय साबित हुआ, जहां श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला. इस आयोजन ने लौहनगरी को राममय कर दिया.

सोनारी राम मंदिर में दीप प्रज्जवलन के साथ आरती

श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सोनारी राम मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सोनारी द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. श्री राम मंदिर सोनारी में शाम पांच बजे से दीप प्रज्वलन और भव्य आरती संपन्न हुई. इसी के साथ उपकार संघ, कमल चौक, जनता बस्ती, श्री श्री सार्वजनिक अखाड़ा और लोहार लाइन में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ इस पवित्र अवसर को मनाया. आयोजकों ने इस दिन को भगवान श्रीराम के आदर्शों और एकता का प्रतीक बताते हुए समाज को रामराज्य के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now