Jamshedpur. परसुडीह के खासमहल चार खंभा चौक के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने टेंपो व स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पोटका के महाली साई के टेंपो सवार गोपाल महाली की मौत हो गयी. वहीं स्कूटी सवार युवक बाजोल हांसदा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाजोल करनडीह का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटना के बाद पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. वहीं चालक बबलू को हिरासत में लिया है. बबलू किताडीह का रहने वाला है.
घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. घायल बाजोल हांसदा टाटा स्टील कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता है. वह करनडीह लाइन टोला का रहने वाला है. वह भी शनिवार की शाम को ड्यूटी से अपने घर करनडीह की ओर लौट रहा था. घटना के बाद कुछ लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये तो कुछ लोगों ने पिकअप वैन के चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर ली है. वहीं चालक को हिरासत में रखा है.