Jamshedpur. जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को चोरी की सात बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम फैयाज आलम, इसरार हुसैन एवं मोहम्मद महफूज बताया जा रहा है. बता दें कि कपाली स्थित अशर्फी मस्जिद में नमाज पढ़ने आ रहे नमाजियों की पिछले दो दिनों से लगातार स्कूटी और मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी.

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना पर तीनों को गिरफ्तार करने के साथ इनकी निशानदेही पर चोरी के सात मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किए हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है.
