Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Police: जमशेदपुर पुलिस ने पिकनिक स्थल पर किया मार्च, हुडदंगियों को चेताया, 31 की रात चलेगा स्पेशल ड्राइव

Jamshedpur. नये साल पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशिष , सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत पुलिस बल ने जुबली पार्क का पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने लोगों को शांतिपूर्वक पिकनिक और नये वर्ष मनाने की बात कही. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नये वर्ष के दिन किसी भी शहरवासी के साथ कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

जिन जिन थाना क्षेत्र में पिकनिक प्लेस है, उन थाना को अतिरिक्त बल भी दिया गया है. इसके अलावे विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन को लगातार गश्ती करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान छेड़खानी और हुडदंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से पुलिस बल महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर तैनात होकर वाहनों की जांच करेगी. सभी सीसीटीवी कैमरा को अपडेट किया गया है. ताकि वाहनों के परिचालन और सड़क पर नजर रखी जा सके.

इसके अलावे पिकनिक प्लेस पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सभी लोगों से अपील की है कि नये वर्ष के जश्न में कोई भी ऐसा काम न करे, जिससे वह परेशानी में पड़े. सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखें. पिकनिक प्लेस में डेंजर जोन से दूरी बनाये रखे. बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दे. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन 112 पर फोन कर फौरन पुलिस की मदद करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now