Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का विरोध किया है. चम्पाई सोरेन पर उन्होंने कहा कि टाइगर अब सर्कस वाला हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा में जब तक थे तब तक चम्पाई सोरेन टाइगर थे. अब वह टाइगर नहीं रहे, सर्कस वाले टाइगर हो गए हैं. अब वह टाइगर हंटर से चलता है. श्री गुप्ता सोमवार को सोनारी दोमुहानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने बताया कि भाजपा में जाने के बाद चंपई सोरेन का अपना अस्तित्व ही नहीं बचा है. वे सर्कस का टाइगर बनकर ही रह गए हैं.
सामूहिक प्रयास से कोल्हान में फिर से कमल खिलेगा : चंपाई
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय चाईबासा पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. श्री सोरेन को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं स्वतंत्र महसूस कर रहा हूं और आप सभी का स्नेह पाकर मैं काफी गदगद हूं. निश्चित रूप से आप लोगों के स्नेह और हम सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से कोल्हान में कमल खिलेगा और झारखंड में सरकार बनेगा और राज्य का सर्वांगीण विकास हम सब मिलकर करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई, पूर्व विधायक शशि भूषण सामद, भाजपा जिला प्रभारी मनोज बाजपेई, राकेश बबलू शर्मा, विजय मेलगांडी, जीतेंद्र नाथ ओझा, प्रताप कटियार, चंद्र मोहन तियू, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पवन शर्मा, रामानुज प्रसाद, शर्मा, गीता बालमुचू, अमरेश प्रधान, रामेश्वर तैसुम, देवी शंकर दत्ता, मुकेश दास, अनंत सयनम, जय किशन बिरूली, जगदीश पाट पिंगुवा, भूषण पाठ पिंगुवा, रूपा दास, लालमुनि पूर्ति, राजेश गुप्ता, दीपक सिंह, विनोद शर्मा, संजय पासवान, विपिन पूर्ति, चंद्र मोहन गोप समेत काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.