Jamshedpur NewsJharkhand NewsPolitics

Jamshedpur Politics: मंत्री बन्ना के फर्जी FIR वायरल मामले में भाजपा नेता विकास सिंह समेत तीन के खिलाफ कदमा थाने में केस दर्ज, नोटिस लेकर विकास सिंह के घर पहुंची पुलिस

Jamshedpur. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ फर्जी एफआइआर वायरल मामले में सोमवार को कदमा थाना में केस दर्ज कराया गया है. मंत्री के समर्थक संतोष कुमार सिंह के बयान पर भाजपा नेता विकास सिंह,आनंद कुमार, आइएमए के पूर्व महासचिव डॉ मृत्युंजय सिंह और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मंत्री की छवि खराब करने, चरित्र का हनन करने का आरोप

सभी आरोपियों पर स्वास्थ्य मंत्री की छवि खराब करने, झूठा आरोप लगाने और चरित्र का हनन करने का आरोप लगाया गया है. संतोष कुमार ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कदमा पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जमशेदपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच सौंपा है. पुलिस की टेक्निकल टीम को भी जांच में शामिल किया गया है.

जानें क्या है मामला

गौरतलब है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ वायरल हुई कथित फर्जी एफआइआर की कॉपी में गंभीर आरोप लगाये गये है. कथित फर्जी एफआइआर की काॅपी वायरल होने के बाद रांची के सिटी एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की फौरन जांच कर इसे फर्जी बताया था.

विकास सिंह के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची पुलिस

कदमा थाना में केस दर्ज करने के बाद कदमा-मानगो पुलिस सोमवार की रात नोटिस लेकर भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पहुंची. लेकिन विकास सिंह अपने घर पर नहीं मिले. इसके बाद कदमा पुलिस ने विकास सिंह से फोन पर संपर्क किया. लेकिन, उन्होंने घर से बाहर होने की बात कही.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now