Jamshedpur News

Jamshedpur Politics: क्रिकेटर सौरभ तिवारी शाह के बाद शिवराज से मिले, जमशेदपुर पूर्वी से लड़ेंगे चुनाव? बोले- जल्द करेंगे घोषणा

Ranchi. क्रिकेटर सौरभ तिवारी शुक्रवार को रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.  हालांकि इस दौरान सौरभ तिवारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. लेकिन उन्होंने संकेत दे दिया है कि वह जल्द ही सक्रिय राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सौरभ तिवारी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे.

इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. तिवारी भाजपा में शामिल होकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, तिवारी चुनाव लड़ने के सवाल पर अभी खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

दरअसल, फरवरी 2024 में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच झारखंड की टीम से राजस्थान के साथ खेलते हुए अपने 17 साल से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को विराम दिया था. उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और कई मौके पर झारखंड और देश के लिए खेला था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now