Jamshedpur. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा हमेशा तोड़फोड़ की राजनीति करती है. यही उनका चरित्र है. महाराष्ट्र में भी उन्होंने तोड़फोड़ कर सरकार बनायी. इसे महाराष्ट्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में नकार दिया. झारखंड में आदिवासी एवं मूलवासी ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में नकार दिया, जिसके कारण भाजपा को आदिवासी बहुल पांच सीटों पर करारी हार मिली.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने कांग्रेस से गीता कोड़ा और झामुमो से सीता सोरेन को पार्टी में शामिल किया और दोनों ही चुनाव हार गईं. उन्होंने कहा कि भोले-भाले चंपाई सोरेन को बरगलाने में बीजेपी सफल रही. बीजेपी में जाने के बाद उनकी स्थिति क्या होने वाली है, इसका मुझे अंदाजा है, इसलिए चंपाई सोरेन के लिए मुझे दुख है. वे अच्छे इंसान हैं और मेरे अच्छे मित्र भी. इसलिए थोड़ा ज्यादा दुख है. हालांकि, उनके बीजेपी में जाने से इंडिया गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. झारखंड की जनता सब देख समझ रही है. दरअसल लोकसभा चुनाव में आदिवासियों द्वारा नकारे जाने के कारण भाजपा में घबराहट बढ़ गई है. जनता को हेमंत सोरेन की सरकार पर पूरा भरोसा है. इस बार फिर झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.