Jamshedpur. झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने बिष्टुपुर सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष सह मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में युवा मोर्चा, क्रीड़ा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा समेत सभी विंग के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंत्री रामदास सोरेन ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर हर हाल में संगठन का विस्तार करना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि विस चुनाव को बहुत कम समय रह गया है. विधानसभा चुनाव में वर्ष 2019 की तरह दमदार उपस्थिति को दर्ज करना है. इस बार भी भाजपा को किसी भी विधानसभा में काबिज नहीं होने देना है.
यह तभी संभव है, जब जमीनी स्तर के नेता व कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए कार्य करें. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 23 सितंबर से पूरे राज्य में मंईयां सम्मान यात्रा शुरू करने जा रही है. मंत्री बेबी देवी और गांडेय विधायक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की अगुवाई में गढ़वा के बंशीधर नगर से मंईयां सम्मान यात्रा आरंभ हो रहा है. जल्द ही कोल्हान के तीनों जिलों में विधानसभा स्तर पर मंईयां सम्मान यात्रा होना है. इसमें मंत्री बेबी देवी, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, सांसद जोबा माझी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य शामिल होंगे.