Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: गालूडीह व गुड़ाबांदा में अवैध खनन, भंडारण को लेकर की गयी छापामारी, 35,000 सीएफटी बालू जब्त दर्ज की गयी प्राथमिकी

Jamshedpur.डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर शनिवार को खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम के लिए जिला खनन कार्यालय की ओर से छापेमारी की गयी. इस दौरान गालूडीह थाना अंतर्गत मौजा घुटिया में बिना लाइसेंस अवैध रूप से ईंट भट्ठा संचालन करते हुए पाया गया. साथ ही स्थल पर कोयला खनिज का भंडारण लगभग 60 एमटी , 8000 घन मीटर मिट्टी का भंडारण और 3000 कच्चे इट का निर्माण मिला.

भंडारित खनिजों को जब्त करते हुए जिम्मेनामा पर सौंपते हुए अवैध इट भट्ठा संचालनकर्ता के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जबकि गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत ग्राम पुनश्या में लगभग 35,000 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पाया गया. जिसे जब्त करते हुए ग्राम प्रधान को जिम्मेनामा पर सौंप अवैधकर्ता के विरुद्ध गुड़ाबांदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

गुड़ाबांदा प्रखंड में अवैध बालू का खनन प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफियाओं द्वारा स्वर्णरेखा नदी से बेधड़क बालू का खनन करने और नदी किनारे बालू का खनन कर भंडारण करने की सूचना पाकर शनिवार को खनन विभाग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव पुलिस बल के साथ स्वर्णरखा नदी घाट पर छापामारी की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now