Jamshedpur. जमशेदपुर मिथिला समाज की ओर से रविवार को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 21 लाख पार्थिव महादेव पूजन का आयोजन किया गया. पूजा पंडाल में ही मिथिला समाज की महिलाओं ने सुबह आठ बजे पार्थिव महादेव बनाना शुरू किया. संध्या पांच बजे तक महादेव बनता रहा. इसके अतिरिक्त घर-घर से भी महादेव बनकर पूजा पंडाल आता रहा. सुबह दस बजे से पूजा शुरू हुई, जो संध्या सात बजे के बाद तक चलती रही. 21 विद्वान पंडित 51 यजमानों को पूजन करा रहे थे.
इस प्रकार दिनभर शिव के मंत्रोच्चार से मैदान गुंजायमान रहा. पूजा पूर्ण होने के साथ भजन संध्या शुरू हो गयी. जिसमें मैथिली भक्ति लोकगीत की प्रस्तुति हुई. आयोजन में समस्त मैथिल संस्थाओं के साथ-साथ जमशेदपुर की अन्य संस्थाओं का भी सहयोग रहा यजमानों ने पंडित की देखरेख में 200 लीटर गौ दूध और 400 लीटर गंगाजल से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया. पार्थिव महादेव और शिवलिंग के पूजन के लिए कोलकाता और डोबो से केला पत्ता मंगाये गये थे. मिथिला समाज की 500 महिलाओं ने पूजा पंडाल में आकर पार्थिव महादेव बनाया.