Jamshedpur. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया. साथ ही सेफ्टी बाइक रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का आयोजन करीम सिटी कॉलेज परिसर में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी किशोर कौशल ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं संदेश के साथ सेफ्टी बोर्ड जारी किया, जिसे जमशेदपुर के सभी पेट्रोल पंपों पर लगाया जाएगा.
इस दौरान छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने के लिए सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया और पुरस्कार दिये गये. करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज ने सभी के जीवन में सुरक्षा के महत्व पर सभा को संबोधित किया. कोल्हान पेट्रोलियम डीलर संघ के संरक्षक रोटेरियन अशोक झा ने जमशेदपुर पुलिस की सभी सुरक्षा पहलों का समर्थन करने का वचन दिया. कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन इस परियोजना के प्रमुख प्रायोजक थे.