Jamshedpur News

जमशेदपुर : टाटा स्टील के पावर हाउस में तीन धमाके, पूरे शहर में ब्लैक आउट, कंपनी ने कहा – नहीं लगी आग

जमशेदपुर. टाटा स्टील के पावर हाउस में शुक्रवार देर शाम एक जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. एक के बाद एक लगातार तीन धमाकों के बाद कंपनी के परिसर में भगदड़ मच गई. आसपास के इलाकों में भी लोग परेशान हो गये. अफरा-तफरी के माहौल के बीच कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है.

आग की लपटें इतनी ऊंची हैं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. वहीं, हादसे के बाद कंपनी के कमांड एरिया की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसके चलते आधे शहर में अंधेरा छा गया.

टाटा मुख्य अस्पताल और MGM अस्पताल की बिजली भी बाधित हो गई, जिससे कई ऑपरेशन रोकने पड़े. फिलहाल अस्पतालों में पावर बैकअप की मदद से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, धमाके के बाद हजारों घरों के बिजली कट हो गई. हालांकि, कुछ घंटे बाद बिजली फिर से बहाल कर दी गई. इस घटना के बाद टाटा स्टील प्रबंधन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कुछ देर के लिए बिजली कटने से जमशेदपुर के कुछ इलाकों में असर पड़ा है, लेकिन बिजली जल्द ही बहाल कर दी गई. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट फर्नेस की सुरक्षा के लिए गैसों को छोड़ा गया और भट्ठी को दोबारा चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की आग नहीं लगी थी और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now