Slider

Jamshedpur Traffic Route in Durga Puja: जमशेदपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी किया रूट चार्ट, नौ से 13 अक्तूबर तकर नो ‘No Entry’ पढ़ें किस रास्ते शहर के पूजा पंडाल घूमने जा सकेंगे

Jamshedpur. जमशेदपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट जारी कर दिया है. नौ से 11 अक्तूबर तक सुबह 11.30 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन की नो इंट्री लगायी गयी है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं 12 व 13 अक्तूबर को सुबह छह बजे से विसर्जन होने तक बस समेत सभी प्रकार के भारी वाहनों की नो इंट्री होगी.

ये होगा शहर का रूट चार्ट

1. मानगो से आनेवाली ऑटो को बस स्टैंड चौक से सीधे एमजीएम अस्पताल होते हुए शीतला मंदिर होकर दिल्ली दरबार होटल के रास्ते होते हुए साकची गोलचक्कर की ओर जाना है. इसी प्रकार साकची से मानगो जानेवाली ऑटो रिक्शा को बंगाल क्लब से सीधे किताब लाइन, ओल्ड कोर्ट मोड़ से मरीन ड्राइव गोलचक्कर होते हुए केवल पुराने पुल के रास्ते ही मानगो जाना है. दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे रहेगी.
2. साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा, एग्रिको, टेल्को तथा गोलमुरी की और जाने वाले सभी वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) मानगो पुल के दक्षिण भाग से भुइयांडीह मार्ग से होकर जायेंगे.
3. बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट के तरफ से स्टार टॉकीज व रेलवे स्टेशन जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नामडीह रोड, बीणा रोड, मोना रोड, बीएमपी स्कूल के किनारे से होते हुए टीआरएफ मैदान के सामने वाले सड़क से स्टार टॉकिज होते हुए बर्मामाइंस ओवर ब्रिज के रास्ते रेलवे स्टेशन होगा. यह रास्ता वन वे रहेगा. रेलवे स्टेशन से ट्यूब गेट टेल्को जाने के लिए वाहनों का परिचालन बर्मामाइंस रेलवे ओवर ब्रिज से बर्मामाइंस थाना होते हुए बर्मामाइंस गोलचक्कर के रास्ते होगा.
4. साकची गोलचक्कर से भालुबासा- बारीडीह के तरफ जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया जैसे छोटे वाहन स्ट्रेट माइल रोड होते हुए रामलीला मैदान कुम्हारपाड़ा के रास्ते भालुबासा एवं बारीडीह के तरफ जा सकते हैं. बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा के तरफ से साकची, मानगो, डिमना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को कुम्हारपाड़ा से होकर न्यू बाराद्वारी पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते होकर जाना होगा.
5. बारीडीह, एग्रिको एवं भालुबासा के रास्ते से साकची आने वाले वाहन, जो काशीडीह पूजा पंडाल में जाना चाहते हैं, वे कुम्हारपाड़ा (जानकी भवन) से बाये जायेंगे.
6. बिष्टुपुर खरकई पुल के तरफ से आदित्यपुर जाने वाले पुराने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस पुल से सिर्फ पैदल चलने वाले लोग ही आना-जाना करेंगे.7. मैला टंकी से आदित्यपुर जाने वाले सभी वाहन वोल्टास गोलचक्कर से घूम कर खरकई नदी पर बने नये पुल से आदित्यपुर आना-जाना करेंगे.
8. रामदास भट्टा से रानीकुदर की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.
9. बाटा चौक जुगसलाई की तरफ से रेलवे फाटक की और कोई भी वाहन नहीं जायेगी. बाटा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी.
10.परसुडीह करनडीह से आने वाले वाहन रेलवे क्लब मोड़ से केंद्रीय विद्यालय के रास्ते महुया गली के रास्ते जायेगी.
11.रेलवे ओवर ब्रिज से टेल्को-गोलमुरी , साकची की ओर जाने वाले वाहन टीआरएफ मोड़ से चुना भट्टा होते ,लक्ष्मीनगर ,जेम्को रोड, मनीफीट टीओपी होते हुए जायेंगे.
12. सोनारी से कदमा आनेवाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से होकर आना जाना करेंगे. कदमा थाना से रानीकुदर पंडाल की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेगा. बिष्टुपुर, साकची की ओर से कदमा रंकिणी मंदिर एवं रानीकुदर पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से धतकीडीह होते हुए गणेश पूजा मैदान के रास्ते ट्रेन्गुलर मोड तक आना जाना करेंगे.
13.गणेश पूजा मैदान से गोपाल मैदान बिष्टुपुर की ओर आने वाले वाहन कदमा- सोनारी लिंक रोड होकर सर्किट हाउस गोलचक्कर से जायेंगे.
14 सोनारी से सर्किट हाउस एरिया जानेवाले वाहन एयरपोर्ट से उपायुक्त आवास होते हुए जायेंगे. सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी जाने वाले वाहन आर्म कैंप होते हुए सोनारी जायेंगे. सीएच एरिया -सोनारी आशियाना गार्डन की तरफ से आने वाले वाहन सीएच एरिया रोड नंबर 3 से मुड़कर साकची एवं बिष्टुपुर जायेंगे

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now