Slider

Jamshedpur News: किराया वृद्धि की मांग को लेकर 13 से जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने किया हड़ताल का आह्वान

Jamshedpur. जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने किराया वृद्धि की मांग को लेकर 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. हड़ताल के दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य बंगाल, ओडिशा व झारखंड में चक्का जाम करेंगे. खनन के कार्य में लगी गाड़ियों को पूरी तरह से रोकेंगे. हड़ताल के कारण 12-15 हजार गाड़ियों का चक्का थम जायेगा, जिनमें जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर से चलने वाली 2200 बड़ी गाड़ियां भी शामिल होंगी. जमशेदपुर की गाड़ियों को 400 रुपये प्रति टन कम किराया माल ढुलाई के एवज में दिया जा रहा है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सप्ताह भर का समय इसलिए दिया जा रहा है, ताकि जमशेदपुर और सरायकेला से माल लोड कर चुकी या फिर लोडिंग में लगी गाड़ियां समय रहते हड़ताल में शामिल हो सके. जमशेदपुर एवं सरायकेला की वैसी कंपनियां जो ओवर लोडिंग कर माल ढुलाई करा रही हैं, वे इसे अविलंब बंद कर दें. हड़ताल को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन जल्द सौंपा जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने कहा कि चार साल से भाड़ा में एक रुपये की वृद्धि नहीं की गयी है, जबकि गाड़ियों की कीमत-मरम्मत में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. वर्तमान में जो किराया निर्धारित है, उसमें गाड़ियों का चलाना अब संभव नहीं है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now