FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Weather:ठंड से ठिठुरा कोल्हान, जमशेदपुर का पारा 7.9, चाईबासा का 6.8 व जगन्नाथपुर का 4.6 डिग्री दर्ज हुआ

Jamshedpur कोल्हान इन दिनों लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. जमशेदपुर, चाईबासा समेत पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है. सुबह और शाम में शीतलहरी से कनकनी बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी है. वहीं, दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. आमजन अपने कार्यों को जल्द निबटाने में व्यस्त दिखे. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए आमजन अलाव का सहारा लेते नजर आये.

सोमवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री, चाईबासा का न्यूनतम 6.8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 27. 0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जगन्नाथपुर का न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान गिरने गरीब व जरूरमंद लोग ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. दिनभर शीतलहर चल रही है.

कड़ाके की ठंड से छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं. ठंड के कारण बच्चे व बुजुर्ग अधिक बीमार हो रहे हैं. जगन्नाथपुर के कई क्षेत्रों में कोहरा व धुंध से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now