Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur: बिष्टुपुर गोलचक्कर से जयपाल सिंह मुंडा के नाम का बोर्ड हटाया, तो जमकर मचा बवाल, बिरसा सेना ने रख दिया पत्थर, दिनकर कच्छप व कार्तिक मुखी को उठाकर थाना ले गयी पुलिस, समर्थकों ने छुड़ाया

Jamshedpur. बिष्टुपुर तलवार बिल्डिंग के पास बने गोलचक्कर पर जयपाल सिंह मुंडा के नाम के बोर्ड को हटाने पर बिरसा सेना के समर्थकों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. देर शाम करीब छह बजे बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप व उसके साथियों ने गोलचक्कर पर एक बड़ा पत्थर रख दिया. इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें. हंगामा देख पुलिस दिनकर कच्छप और उसके साथी कार्तिक मुखी को पकड़ कर थाना ले गयी. इस दौरान पुलिस व बिरसा सेना के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. दिनकर कच्छप ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया. मामला बिगड़ने पर बिरसा सेना के समर्थक बिष्टुपुर थाना में जुटने लगे.

इसके बाद करीब दो घंटे बाद पुलिस ने दिनकर कच्छप और उसके साथी कार्तिक मुखी को पीआर बांड पर छोड़ दिया. बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि पुलिस ने वार्ता के लिए हमें थाना बुलाया. हमने इंकार किया, तो पुलिस प्रशासन की टीम जबरन हमें उठा कर थाना ले गयी. पिटाई भी की. इसके अलावा हमारे पारंपरिक हथियार तीर धनुष और कुदाल को जब्त कर लिया. इधर पुलिस के अनुसार गोलचक्कर पर कुछ लोगों ने बोर्ड लगाया था. उस बोर्ड को रात में किसी ने हटा दिया. शनिवार को पुन: सभी गोलचक्कर पर जुटे थे. उन्हें थाना बातचीत के लिए बुलाया गया था. किसी की पिटाई नहीं हुई. सभी को छोड़ दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now