Jamshedpur. जिला पुलिस ने शुक्रवार को साकची में कार्यक्रम आयोजित कर 458 लोगों के बीच उनके चोरी या गुम हुए मोबाइल वापस लौटाये. खोये हुए मोबाइल के वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. जिला पुलिस ने अबतक कुल 2580 गुम हुए मोबाइल को बरामद कर लोगों को लौटाये हैं. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मोबाइल गुम होने पर ऑनलाइन शिकायत कर करें . वाट्सअप नंबर 9006123444 पर हाई या हेलो लिखे. उसके बाद www.ceir.gov.in का पोर्टल खुल जायेगा.
जिसपर आप शिकायत करें. मोबाइल वितरण समारोह में एसएसपी किशोर कौशल समेत सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के पहुंचने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. हर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को स्टेज पर बुलाकर मोबाइल सौंपा गया. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद बोला. कहा, जमशेदपुर पुलिस की तत्परता से मोबाइल मिल गया. जिला पुलिस द्वारा पिछले दो वर्ष में आठ बार शिविर लगाकर लोगों के बीच उनका खोया मोबाइल वितरण किया जा चुका है.