FeaturedJamshedpur NewsSlider

सैन्य मातृशक्ति की जमशेदपुर कार्यसमिति गठित, रूबी सिंह अध्यक्ष और विनीता सिंह महासचिव निर्वाचित

जमशेदपुर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर की अंग सैन्य मातृ शक्ति की जिला इकाई की प्रबंधन कार्यसमिति का पुनर्गठन के लिए 13 अगस्त को 2024 को प्रातः 11 बजे तुलसी भवन जमशेदपुर के सभागार में आमसभा आयोजित की गयी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री सुबेदार अखिलेश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह एवम प्रदेश सचिव चुन्नू कुमार पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सैन्य मातृशक्ति की प्रदेश प्रतिनिधि पूनम एवं मंजुला बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रही.

मातृ शक्ति की चुनी गयी प्रतिनिधियों के साथ सदस्याएं

आमसभा में सभापति अनुपमा सिंह की माैजूदगी में लगभग 45 से अधिक पूर्वसैनिक सदस्यों एवं सैन्य मातृशक्ति ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया. जिलाअध्यक्ष के दायित्व हेतु रूबी सिंह के नाम का प्रस्ताव नीता शर्मा ने किया एवं रिंकी सिंह ने उनके नाम का समर्थन किया. जिला महामंत्री के दायित्व हेतु विनीता सिंह के नाम का प्रस्ताव वीणा यादव ने किया एवं शर्मिला गुप्ता ने उनका समर्थन किया. जिला
कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु रीना सिन्हा के नाम का प्रस्ताव पूनम सिन्हा ने किया एवं भावना सिंह ने उनका समर्थन किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और सैन्य मातृशक्ति, जमशेदपुर जिला इकाई कि प्रबंधन कार्यसमिति के गठन पर अपनी आधिकारिक मुहर लगा दी. अध्यक्ष ने आमसभा में पूर्वसैनिक सदस्यों से आवाहन किया कि मातृशक्ति/अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर जिला इकाई के प्रत्येक सदस्य राष्ट्रहित, समाजहित एवं सैन्यहीत में संगठन को आगे ले जाने का प्रयास करें. प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष से आग्रह किया कि कई अन्य जिलों में सैन्य मातृशक्ति संगठन का गठन जल्द किया जाये. सैन्य मातृशक्ति से मंजुला, पूनम,भावना, रूबी सिंह,कंचन,विनीता,नीता शर्मा,अनुपमा सिंह,जूली सिंह,संगीता,वीणा,नेहा वर्मा,अंजू सिंह,सुनीतासिंह,शर्मीला,सुनीता,शकुंतला,रीता मिश्र, पूनम सिन्हा शालिनी, पूनम खुशबू श्वेता मंजू देवी आदि मौजूद थी. यह जानकारी बयान जारी कर मीडिया प्रभारी दया भूषण ने दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now