Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur XLRI: एक्सएलआरआइ का वार्षिक कार्यक्रम ‘JRD Tata Oration’ आज; शामिल होंगे टाटा समूह के सलाहकार हरीश भट्ट, देंगे व्यख्यान

Jamshedpur.जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ) का वार्षिक जेआरडी टाटा ओरेशन (व्याख्यान) का आयोजन 22 नवंबर को होने जा रहा है. इसमें टाटा संस के निदेशक और टाटा समूह के सलाहकार हरीश भट्ट अपना व्याख्यान देंगे. इस दौरान वे मुख्य तौर पर रतन टाटा के एथिक्स को लेकर उठाये गये कदम और सही तरीके से काम करने के तरीके के बारे में उदयमान प्रबंधन के छात्रों को बतायेंगे. रतन टाटा ने किस तरह अपने जीवनकाल में एथिक्स के साथ समझौता नहीं किया और नेतृत्व क्षमता को कैसे विकसित की, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा.

एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में 22 नवंबर को शाम 6.30 बजे इसका आयोजन होगा. यह 32वां जेआरडी टाटा ओरेशन कार्यक्रम है, जिसमें देश के जाने माने दिग्गजों का व्याख्यान होता है. इसकी शुरुआत 1991 में की गयी थी, जिसमें पहला व्याख्यान भारत रतन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपना व्याख्यान दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now