Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur के ट्रक-ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन करेंगे आंदोलन

Jamshedpur. जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन से जोडा और क्योझर यूनियन के करीब 400 लोग गुरुवार को मिलने पहुंचे. जोडा और क्योझर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे रैक और पाइपलाइन से 50 प्रतिशत माल ही भेजा जाये, बाकी 50 फीसदी माल रोड से भेजा जाये. इसी मांग को लेकर वे लोग पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. बताया कि ट्रक-ट्रेलर के पार्ट्स महंगे हो गये हैं. डीजल का रेट भी काफी बढ़ गया है, इसलिए भाड़ा बढ़ाया जाना चाहिए. इस दौरान जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन ने भी निर्णय लिया कि अगर भाड़ा नहीं बढ़ाया गया तो वे लोग भी आंदोलन करेंगे. कहा कि ओडिशा से गाड़ियां चलीयामा, बोकारो, गिरिडीह, चौका, बंगाल एवं चांडिल आयरन ओर लेकर जा रही है. जमशेदपुर की करीब 5000 गाड़ियां ओडिशा से चलती है. बैठक में जसबीर सिंह, मनीष कुमार, सतबीर सिंह सोमू, सुजीत सिंह समेत कई उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now