

झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा प्रत्याशी खीरू महतो की बहू मुखिया का चुनाव हारी


झारखंड के रामगढ़ जिले के Mohu प्रखंड के केदला मध्य पंचायत चुनाव में झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा प्रत्याशी खीरू महतो की पुत्रवधू कुमारी मेनका चौधरी मुखिया पद की चुनाव हार गई है l राज्य सभा चुनाव के ठीक पूर्व खीरू महतो की पतोहू का मुखिया चुनाव हार जाना झारखंड – बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है l
ज्ञात हो कि इस पंचायत चुनाव में पूजा कुमारी ने 726 मत प्राप्त किए, वहीं खीरू महतो की पतोहू कुमारी मेनका चौधरी को मात्र 659 मत प्राप्त हुए l