FeaturedNational NewsSlider

JEE Main 2025 Exam Pattern: जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव, प्रश्नों के चयन का विकल्प नहीं, पांच सवाल होंगे और सभी को हल करना होगा

New Delhi.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेइइ मेंस-2025 के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. पेपर के सेक्शन-बी में अब तक 10 सवाल होते थे, जिनमें पांच वैकल्पिक प्रश्न होते थे. परीक्षार्थी को दस में से केवल पांच सवाल हल करने होते थे. अब वैकल्पिक प्रश्न के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है. अब इस सेक्शन में केवल पांच सवाल होंगे और सभी को हल करना अनिवार्य होगा. एनटीए ने इस बाबत गुरुवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है. एजेंसी ने कहा कि यह बदलाव इंजीनियरिंग (बीइ/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (बीए आर्च/बीपी प्लानिंग, पेपर 2), दोनों टेस्ट पर लागू होगा. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेइइ मेंस-2025 का पहला सत्र जनवरी में होना तय है. हालांकि अब तक एनटीए ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. अलबत्ता, जेइइ मेंस परीक्षा पैटर्न में बदलाव किये जाने से परीक्षार्थी के लिए इस परीक्षा में स्कोर करना पहले से थोड़ा मुश्किल हो जायेगा. साथ ही इससे क्वालीफाइंग कटऑफ में कमी भी आयेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now