

Gumla. कामडारा थाना क्षेत्र की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों सलन बारला (20), बंधना बारला (18) और बिराज बारला (19) को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि, एक अज्ञात आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

घटना के संबंध में कामडारा थानेदार शशि प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर बड़कटोली गांव में 17 मई की अलसुबह युवती अपनी दो सहेली के साथ नाच-गान समारोह से लौट रही थी. इस दौरान आरोपियों ने लड़कियों का रास्ता घेर लिया. लड़कियां भागने लगीं, तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया. दो लड़कियां भागने में सफल रहीं, जबकि पीड़िता खेत में गिर गयी. इसके बाद दो नाबालिगों समेत छह आरोपियों ने युवती को पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी युवती को मौके पर छोड़ कर फरार हो गये.
