
Ranchi. सरायकेला-खरसावां में 500 बेड के अस्पताल निर्माण का काम जल्द होगा. गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने यह बात कही. विधायक दशरथ गागराई की ओर से लाये गये गैर सरकारी संकल्प पर मंत्री ने यह जानकारी दी. विधायक ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से सरायकेला-खरसावां में अस्पताल निर्माण का कार्य चल रहा है. इसे कब तक पूरा किया जायेगा.

मंत्री ने कहा कि 2011 में अस्पताल का प्राकलन तैयार हुआ था. जमीन संबंधी तकनीकी अड़चनों के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ. अब सरकार की ओर से 353 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. दो माह में इसकी समीक्षा कर अस्पताल निर्माण के कार्य को पूरा कराने का काम किया जायेगा.
