Ranchi. झारखंड सरकार ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में एटीआर पेश किया. इसमें बताया कि राज्य के थानों में वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए 1697 गाड़ियां खरीदी जायेंगी. विधानसभा के मॉनसून सत्र में संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पेश किया. इसमें विधानसभा में उठाये गये सवाल पर सरकार की ओर से दिये गये आश्वासनों के आलोक में की गयी कार्रवाई का उल्लेख किया गया है. इसमें कहा गया है कि विधानसभा में राज्य के थानों में वाहनों की कमी का सवाल उठाया गया था.
सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. सरकार की ओर से यह कहा गया कि विधि व्यवस्था और पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव दिया गया है. इसमें 1255 चार पहिया और 442 दो पहिया वाहनों की खरीद का प्रस्ताव है. वाहनों की खरीद के लिए प्रशासी पदवर्ग समिति की अनुशंसा प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. एटीआर में सरकार की ओर से कुल 23 आश्वासनों पर की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट पेश की गयी है. इसमें कुछ आश्वासनों को पूरा करने और कुछ के फिलहाल प्रक्रियाधीन होने का उल्लेख किया गया है.