Ranchi.झारखंड विधान सभा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा पूछे गये अल्पसूचित प्रश्न का सही उत्तर सरकार ने नहीं दिया है. विधायक ने कंपनी के बंद होने के बाद वहां निरंतर हो रही चोरी का मामला उठाया. लेकिन सरकार ने कहा कि हाल के वर्षों में कंपनी में चोरी की कोई घटना नहीं हुई है. साथ ही इससे जुड़ा कोई मामला थाना में दर्ज नहीं है. जबकि विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने स्वयं दो वर्ष पहले वहां की भारी मशीनों की चोरी होने के संबंध में गोलमुरी थाने में मामला दर्ज कराया था.
उन्होंने सरकार के उत्तर को सरासर गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. केबुल कंपनी इलाके का बच्चा-बच्चा जानता है कि वहां अब कोई मशीनरी नहीं है, सभी मशीनों की चोरी कर ली गई हैं. विधायक के केबुल कंपनी के पुनरुद्धार करने तथा चालू करने के संबंध में सरकार ने गोल मटोल जवाब दिया.