PoliticsSlider

Jharkhand Assembly: आज विधानसभा में पेश होगा ₹6000 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा

Ranchi. राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को सदन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल अपने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और भावी कार्य योजना सदन को बतायेंगे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद सदन में सरकार वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट आज पेश करेगी. द्वितीय अनुपूरक बजट 6000 करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है. अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिरसा फसल बीमा योजना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी योजना मद में राशि का प्रावधान किया गया है. जिन विभागों ने योजना मद की पूरी राशि खर्च करने में असमर्थता जताते हुए अतिरिक्त राशि सरेंडर किया है उसे सरकार द्वारा घोषित नयी कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now