Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand : उत्पाद सिपाही की बहाली में मृतकों के परिजनों को सम्मान राशि के तौर एक-एक लाख देगी बीजेपी, अक्तूबर में मंईयां योजना से भी बड़ी योजना लायेगी

Ranchi.भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक के परिजनों से भाजपा नेता मुलाकात कर दुख: व्यक्त करेंगे. साथ ही परिजनों को सम्मान राशि के तौर पर एक-एक लाख रुपये देंगे. श्री सरमा ने यह घोषणा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह मृतक के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दे. अगर सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के पास जायेगी. सरमा ने सरकार से आग्रह किया है कि उत्पाद सिपाही की बहाली में जल्दबाजी की गयी है. सरकार इसे 15 सितंबर तक स्थगित करे. इसके बाद जलवायु परिवर्तन होगा. मौसम अनुकूल होगा. अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर में बहाली की जाये. कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले व बाद में एक-एक गिलास दूध व एक सेव देना चाहिए. रात में आनेवाले अभ्यर्थियों को ठहरने की व्यवस्था की जाये. झामुमो की ओर से कोरोना वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कहे जाने पर श्री सरमा ने कहा कि यह आरोप निराधार है. असम में 20 हजार सिपाही की नियुक्ति हुई. किसी की मौत नहीं हुई. अग्निवीर समेत दूसरे राज्यों में सिपाही की बहाली हुई है, उसमें भी किसी की मौत की खबर नहीं आयी. अगर कोरोना वैक्सीन की वजह से ऐसा होता, तो दूसरे राज्यों में भी मौत की खबर जरूर आती. उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ 583 पदों पर बहाली हो रही है. सरकार बहाली की अवधि बढ़ाये. अगर चुनाव की घोषणा हो भी जाती है, तो भाजपा भी परीक्षा को जारी रखने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह करेगा.

अक्तूबर में मंईयां योजना से भी बड़ी योजना लायेगी भाजपा

श्री सरमा ने कहा कि भाजपा अक्तूबर में मंईयां योजना से बड़ी योजना लेकर आयेगी. भाजपा शत-प्रतिशत मंईयां योजना के साथ है. इसको लेकर सितंबर माह से परचा बांटने का काम शुरू किया जायेगा. सरकार बनने के बाद यह योजना लागू हो जायेगी. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now