Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Breaking : अलका तिवारी बनीं झारखंड की नयी मुख्य सचिव, निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार का प्रस्ताव स्वीकार किया

Ranchi. निर्वाचन आयोग ने अलका तिवारी को मुख्य सचिव बनाने के राज्य सरकार का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. अलका तिवारी झारखंड की नयी चीफ सेक्रेटरी होंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं कार्मिक विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अलका तिवारी 988 बैच की आईएएस हैं. उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है. यहां बता दें कि 31 अक्टूबर को एल खियांग्ते रिटायर हो गये. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया. बताते चलें कि 1988 बैच के आईएएस एल खियांग्ते लगभग 11 महीने चीफ सेक्रटरी के पद पर रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now