

हाथीकेदा मंदिर से दर्शन करा कर लौट रहा ऑटो पलटा, मानगो समतानगर दुर्गा पूजा कमेटी के युवा सदस्य हुए घायल,एक का हाथ और दूसरे का पैर टूटा, कुणाल और विकास ने एमजीएम पहुंचकर लिया हाल चाल


जमशेदपुर.
मानगो से पटमदा के हाथीकेदा मंदिर दर्शन के लिए गए समतानगर दुर्गा पूजा कमेटी के 3 युवा सदस्य लौटते समय घायल हो गए. टेंपो पलटने से ये हादसा हुआ जिसमें एक सदस्य राहुुल यादव का पैर टूटा तो दूसरे सदस्य शिवराज मुंडा का हाथ टूटा. टेंंपो में सात युवक सवार थे.कुल तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया.
सूचना मिलने पर पूर्व झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और भाजपा नेता विकास सिंह दोनों एमजीएम अस्पताल घायलों के आने के पूर्व पहुंचे. और अधीक्षक से बात कर उचित इलाज की व्यवस्था करा कर रखे थे । अस्पताल पहुंचने पर उन दोनों ने
घायलों का हाल चाल लिया और प्रबंधन से उचित इलाज के लिए बात की.जिनके हाथ पैर टूटे उनको
आश्वस्त किया कि एमजीएम में इलाज अगर ढंग से न हुआ तो बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी ।
मौके में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, राकेश लोधी, जीतू गुप्ता, अजय लोहार , शीतल रजक,राम सिंह कुशवाहा, विजय ओझा, संजय सिंह, संदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे थे ।