FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Cabinet: 30 प्रस्तावों पर मुहर, मंत्री-अफसरों को मोबाइल, चाईबासा मेडिकल कॉलेज के लिए पद सृजन की स्वीकृति

  • बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन योजना अब होगी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

Ranchi. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मंत्रिपरिषद ने राज्य के मंत्री समेत अधिकारियों को मोबाइल की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. पश्चिमी सिंहभूम में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के साथ नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए पद सृजन करने की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के खाली पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति नियमावली, 2024 की स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना के नामकरण में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है.

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना के नामकरण में संशोधन की स्वीकृति दी गयी. अब यह झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नाम से जानी जाएगी. झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना-2022 के लाभुकों को परिचय पत्र जारी करने संबंधी योजना की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड के पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पांच इकाई आवासीय विद्यालयों के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति से संबंधित विभागीय संकल्प को स्वीकृति दी गयी. झारखंड समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड, रांची के विघटन, उसके अधीन कार्यरत कर्मियों के समायोजन की स्वीकृति दी गयी. झारखंड के विभिन्न थानों एवं ओपी के सृजन की स्वीकृति दी गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now