Ranchi. झारखंड कैबिनेट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. वहीं मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयां सह सहायिका और कृषक मित्रों को दिया जानेवाला मानदेय दोगुना करने का फैसला लिया. रांची में 500 बेड का नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण की योजना को मंजूरी दी. साहिबगंज में डोमेस्टिक एयरपोर्ट व एयर कार्गो हब निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.
कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद ने सहमति जतायी. कैबिनेट ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायिका को राज्य योजना मद से अतिरिक्त मानदेय के रूप में 1,000 रुपये देने का निर्णय लिया. राज्य में कार्यरत कुल रसोइयों की संख्या 79,286 है. अब तक उनको साल में 10 माह के लिए 1,000 रुपये का मानदेय देय होता था. मंत्रिपरिषद ने उनको साल में 12 महीनों के लिए 1,000 रुपये अतिरिक्त मानदेय देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी.
अब योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायिका को सालाना कुल 22,000 रुपये दिये जायेंगे. इससे राज्य सरकार पर 95.14 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार प्रतिवर्ष पड़ेगा. वहीं, मंत्रिपरिषद ने राज्य में कार्यरत कृषक मित्रों का मानदेय भी दोगुना करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी. केंद्र प्रायोजित कृषि नीति योजना में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन उपयोजना के तहत राज्य में ग्रामस्तर पर कुल 16,532 कृषक मित्र कार्यरत हैं. वर्तमान में कृषक मित्रों को मानदेय के रूप में 1,000 रुपये प्रतिमाह देय होता है. मंत्रिपरिषद ने मानदेय की राशि को 2,000 रुपये करने का निर्णय लिया.