- जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1800-890-0215 जारी
Ranchi.झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाइ) शुरू हो गयी है. इसमें 21 से 50 वर्ष की सभी वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. अभी आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर फाॅर्म का वितरण करेंगे. झारखंड सरकार की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. तीन से 10 अगस्त तक राज्यभर में विशेष कैंप लगा फाॅर्म लिये जायेंगे. हर जिले के डीसी पंचायत भवन और निर्धारित बूथों पर विशेष कैंप लगवायेंगे. इस योजना के तहत शुरुआती दौर में 46 लाख महिलाओं को जोड़ना है. इसके तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 1000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जायेगी. हर माह की 15 तारीख तक सरकार महिलाओं के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 872 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 1800-890-0215 भी जारी किया गया है.
विशेष कैंप में होगा निबंधन
जेएमएमएसवाइ के लिए तीन से 10 अगस्त तक राज्यभर में विशेष कैंप लगाया जायेगा. यहां महिलाएं अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ ले सकती हैं. नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या झारखंड सरकार की वेबसाइट से नि:शुल्क फाॅर्म मिल जायेगा. 10 अगस्त के बाद भी प्रज्ञा केंद्र में आवेदन नि:शुल्क जमा कर सकते हैं. महिलाओं को आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता का विवरण देना होगा. जिनका खाता नहीं है, वह कैंप में ही जनधन खाता खोल सकते हैं. इसके बाद एक वर्ष में 12 हजार रुपये महिलाओं को मिलेंगे.
पात्रता के लिए राशन कार्ड जरूरी
योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है. आवेदिका झारखंड राज्य की निवासी हों. उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो. आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो. जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है, वह भी योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकती हैं. मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए. अगर आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य की अंत्योदय अन्न योजना (पीला रंग का राशन कार्ड), गुलाबी राशन कार्ड, सफेद राशन कार्ड अथवा हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो, तो वह योजना का लाभ ले सकती हैं.