Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Congress: कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बने सिल्ली के पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश

Ranchi. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की जगह पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी घोषणा करते हुए राजेश ठाकुर के कार्यकाल की सराहना की है. वहीं, वित्त मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है. जेल जाने के बाद आलमगीर आलम ने विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद इसके बाद से यह पद खाली था. इधर, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुर्मी वोटरों की गोलबंदी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने केशव महतो कमलेश को प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. एक सप्ताह पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के 20 नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनका फीडबैक लिया था. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सभी नेताओं से वन-टू-वन बातचीत की गयी थी. केशव महतो कमलेश सिल्ली से विधायक रह चुके हैं. इन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के कार्यकाल में केशव महतो कमलेश को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गयी थी. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं आलाकमान का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने जमीनी कार्यकर्ता को मौका दिया है. ग्रासरूट पर काम करनेवाले पार्टी के हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now