Breaking NewsCrime NewsFeatured

झारखंड डीजीपी के नाम पर फर्जीवाड़े

झारखंड डीजीपी के नाम पर फर्जीवाड़े
साइबर अपराधियों ने फर्जी डीजीपी नीरज सिन्हा बन सोशल मीडिया पर उन्हीं के कार्यालय में पदस्थापित इंस्पेक्टर के मोबाइल मैसेज भेज फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की। इस संबंध में 24 नवंबर को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी पुलिस मुख्यालय स्थित महानिदेशक नियंत्रण कक्ष में तैनात इंस्पेक्टर श्री निवास ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 24 नवंबर को दिन के 12.48 में इंस्पेक्टर श्री निवास के सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज आया। मैसेज अंग्रेजी में लिखा था। जिसमें लिखा था कि गुड मॉर्निंग डियर। आर यू फ्री एट द मोमेंट। आई अर्जेंटली नीड यू टू रन ए क्विक टास्क फॉर मी। नाउ एज आई एम करेंटली बिजी इन मीटिंग एंड कांट टेक कॉल्स नॉउ। नीरज सिन्हा। काइंडली रिवर्ट बैक इंमीडिएटली थैंक्स। इसके बाद इंस्पेक्टर श्री निवास ने उक्त नंबर के बारे में पता किया जिस नंबर से उन्हें सरकारी मोबाइल नंबर पर यह मैसेज किया था। जानकारी मिली कि उक्त नंबर उनका नहीं है। इसके बाद इंस्पेक्टर श्री निवास ने उक्त नंबर के विरुद्ध धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
ए के मिश्र

Share on Social Media